आगर: आगर जिले के तनोड़िया गांव में 550 साल पुरानी परंपरा, मिट्टी के मटकों से बने रावण का पत्थरों से वध
गुरुवार शाम 5:30 बजे बड़े मंदिर से भगवान श्रीराम की शोभायात्रा भजन-कीर्तन के साथ निकाली गई, जिसका मुस्लिम समाजजनों ने जगह-जगह इत्र और पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। रावण टेकरी पहुंचकर युवराज माधव सिंह राठौर ने सबसे पहले परंपरानुसार लकड़ी से वार किया, इसके बाद ग्रामीणों ने पत्थरों से मारकर रावण का वध किया।