इंदौर की जल त्रासदी से क्या प्रशासन ने कोई सबक नहीं सीखा? एक तरफ एमपी सरकार शुद्ध पानी के लिए 'अलर्ट मोड' पर है, तो दूसरी तरफ पन्ना के अजयगढ़ में लापरवाही की 'धार' बह रही है। मामला ऐतिहासिक अजयपाल किले का है, जहां 14 जनवरी को मकर संक्रांति पर लाखों का सैलाब उमड़ने वाला है। आस्था ऐसी कि लोग इसी तालाब के पानी से भगवान का भोग बनाएंगे और खुद भी पिएंगे, लेकिन हकी