चंदेरी: ग्राम प्राणपुर में शासकीय भूमि से अतिक्रमण हटाया गया, दुकानें तोड़ी गईं, आरोपी पर होगी कार्रवाई
चंदेरी में अब भाजपा सरकार का बुलडोजर आ गया है जो शासकीय भूमि पर निवास कर रहे हैं उनके मकान टूटने का सिलसिला जल्द चालू हो जाएगा। इसी क्रम में कुछ दिनों से लगातार सट्टा किंग निवासी अशोकनगर आजाद खान के फार्म हाउस निजी भवन और उनके होटल पर भाजपा का बुलडोजर चल चुका है अब चंदेरी में शासकीय भूमि पर निवास करने वालों की बारी है। 30 दिसंबर की दोपहर करीबन 2:00 बजे......