हरिपुर: हरिपुर के 33/11KV विद्युत उपकेंद्र के अधीन क्षेत्रों में रविवार को बिजली रहेगी बंद
Haripur, Kangra | Sep 27, 2025 शनिवार को मिली जानकारी के मुताबिक विद्युत उप मंडल हरिपुर के अंतर्गत 33/11 केवी विद्युत उपकेंद्र हरिपुर के अधीन आने वाले 11KV गुलेर तथा गठूत्तर फीडरों के रखरखाव के कारण रविवार को विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।यदि तय सीमा पर किसी कारण वश कार्य पूरा नहीं हो सकता है तो यह कार्य अगले दिन किया जाएगा।यह जानकारी विद्युत उपमंडल हरिपुर के सहायक अभियंता ने दी है।