ऊना: ऊना जिला मुख्यालय पर पेंशनर्स ने सरकार के खिलाफ जमकर गरजे, हुआ जोरदार धरना प्रदर्शन
अपनी लंबित मांगों को लेकर पेंशनर्स शुक्रवार दोपहर ऊना में सड़कों पर उतर आए। पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष एचएस राणा के नेतृत्व में 18 संस्थाओं ने प्रदर्शन किया। उन्होंने सरकार पर वित्तीय अधिकार रोकने, मेडिकल बिलों के भुगतान में देरी और एरियर-भत्ते लंबित रखने के आरोप लगाए। चेतावनी दी कि मांगें न मानीं तो सचिवालय व विधानसभा घेराव करेंगे।