संडीला: कछौना औद्योगिक क्षेत्र फेज 2 स्थित ई. वी. ए. एक्जोटिका इंडस्ट्रीज से संदिग्ध उर्वरक किया गया जब्त
कछौना औद्योगिक क्षेत्र फेज 2 स्थित ई. वी. ए. एक्जोटिका इंडस्ट्रीज में रविवार को जिला कृषि अधिकारी डॉ. सतीश चंद्र पाठक और तहसीलदार अमित यादव के नेतृत्व में एक संयुक्त टीम ने छापा मारा। इस दौरान फैक्ट्री से संदिग्ध यूरिया खाद और पशु आहार बनाने का कच्चा माल जब्त किया गया।छापेमारी में 60 बोरी यूरिया खाद और 111 बोरी मुर्गी व पिग दाना तथा पशु सामग्री बरामद हुई।