मावली: खेमली में एटीएम तोड़ने की कोशिश नाकाम, चोरों ने रातभर किया संघर्ष, मशीन की मजबूती से राशि बच गई
Mavli, Udaipur | Dec 1, 2025 उदयपुर जिले के खेमली कस्बे में सांगवा मार्ग पर स्थित एक निजी हिताची कंपनी के एटीएम में चोरों ने बड़ी वारदात को अंजाम देने का असफल प्रयास किया। सोमवार शाम 5 बजे मिली जानकारी के अनुसार चोरों ने रात में मशीन को तोड़ने का संघर्ष किया। लेकिन एटीएम की मजबूती और सुरक्षा प्रणाली के कारण रुपए चोरी करने में पूरी तरह से नाकाम रहे। यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई।