अनगड़ा: सार्वजनिक काली पूजा समिति राधिका मैदान, सिल्ली में हुई बैठक, समिति का गठन किया गया
Angara, Ranchi | Oct 13, 2025 सार्वजनिक काली पूजा समिति राधिका मैदान सिल्ली हुई बैठक, समिति का किया गया गठन सार्वजिक काली पूजा समिति राधिका मैदान सिल्ली की बैठक हुई। इसमें काली पूजा को धूमधाम से मनाने एवं पूजा के दूसरे दिन दोपहर को भंडारे का आयोजन का निर्णय लिया गया। इस दौरान पूजा समिति का पुनर्गठन किया गया, जिसमें प्रेमलता साहू को मुख्य संरक्षक, धीरेन्द्र प्रसाद साहू, भागवत सोनार व भ