बल्ह: दलित चेहरा बने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष, मंडी को मिला नेतृत्व का मौका: चमन राही ने कहा
Balh, Mandi | Oct 18, 2025 बल्ह उपमंडल में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पद को लेकर जारी चर्चाओं के बीच अखिल भारतीय दलित पिछड़ा एवं अल्पसंख्यक वर्ग परिषद ने शनिवार शाम 5 बजे जानकारी देते हुए मांग की है कि इस बार यह जिम्मेदारी मंडी जिले या किसी दलित नेता को दी जाए। परिषद के प्रदेश महासचिव एवं प्रवक्ता चमन राही ने कहा कि मुख्यमंत्री की यह सोच सराहनीय है कि अध्यक्ष पद पर दलित चेहरा होना चाहिए।