ऋषिकेश: नटराज चौक के पास एक होटल में हिंदू संगठन से जुड़े लोगों का हंगामा, आरोप है होटल में चल रहा था रैंप वॉक, जिसका किया विरोध
नटराज चौक के पास एक होटल में हिंदू संगठन से जुड़े राघवेंद्र भटनागर वह उनके साथियों ने किया विरोध आप इनका है कि अंदर होटल में चल रहा था रैंप वॉक। जो बताया धर्मनगरी के खिलाफ। इस तरह के कार्यक्रम करना सही नहीं। युवा ऐसे कार्यक्रमों से प्रभावित होकर गलत रास्ते पर जाते हैं।काफी देर चला हंगामा।पुलिस भी पहुंची।