धर्मशाला: सड़क किनारे लगे डंगे के गिरने से सनौरा- सलोल मार्ग बड़ी गाड़ियों के लिए बंद
सोमवार 3 बजे मिली जानकारी के अनुसार सनौरा से सलोल मार्ग काथला माता मंदिर के लगभग तीन सौ मीटर पहले सडक़ के किनारे लगे डंगे के गिर जाने की वजह से चौपहिया बडे वाहनों के लिए पूरी तरह बंद हो गया है। इसी सडक़ मार्ग पर दो जगहों में ल्हासे गिरने के कारण अवरुद्ध हो गई है। इस बाबत सहायक अभियंता लंज अनुराग चौधरी ने बताया कि इस सडक़ मार्ग पर जहां पर मलबा सडक़ पर गिरा था ।