नकुड: अम्बेहटा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पार्टी छोड़कर बसपा के बड़े पदाधिकारियों के सामने बसपा का दामन थामा
नकुड़ के अम्बेहटा मे कांग्रेस पार्टी को उस समय झटका लगा है l ज़ब नगर पंचायत से भावी चेयरमैन पद प्रत्याशी डॉ अब्दुल कादिर ने अपने साथियो सहित कांग्रेस पार्टी छोड़कर बसपा पार्टी ज्वाइन कर ली है l इस दौरान बसपा के मेरठ मंडल प्रभारी जाफर मलिक, पूर्व एमएलसी, मेघराज जरावरे, जिला अध्यक्ष रजनीश कुमार, पूर्व जिला अध्यक्ष जनेश्वर प्रसाद आदि पदाधिकारी मौजूड रहे l