इछावर: मंत्री करण सिंह वर्मा बुधवार को इछावर दौरे पर, गोवर्धन पूजा और बारह खंबा मेला में होंगे शामिल
सीहोर: मंत्री करण सिंह वर्मा जिले के इछावर दौरे पर बुधवार को रहेंगे दौरा कार्यक्रम हुआ जारी। दौरा कार्यक्रम के मुताबिक जिले के इछावर विधायक एमपी के राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा बुधवार को भोपाल से इछावर के लिए प्रस्थान करेंगे वह यहां पर लसुड़िया परिहार में गोवर्धन पूजा और बारह खंबा मेला में शामिल होंगे उसके बाद भोपाल रवाना होंगे। जिसको लेकर दौर जारी हुआ है।