महोबा: बम्हौरी खुर्द गांव में फसल चाराने से मना करने पर महिला के साथ हुई मारपीट, पीड़िता ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की
Mahoba, Mahoba | Dec 12, 2025 महिला के साथ मारपीट की घटना सामने आई। मालती पत्नी कंधीलाल राजपूत ने आरोप लगाया कि उसने अपनी खड़ी जवा की फसल चाराने से मना किया, तो लड़ोरी पुत्र गोकुल प्रसाद और बहादुर की पत्नी ने उसे लात-घूसों से पीटा और जान से मारने की धमकी दी। महिला के सिर में चोटें आई हैं। पीड़िता ने कुलपहाड़ थाने में लिखित शिकायत दी है, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।