सुजानगढ़: सालासर में रेहड़ी चालकों ने सांसद से की मुलाकात, अतिक्रमण हटवाने और रेहड़ी लगाने के लिए जगह उपलब्ध करवाने की मांग
सुजानगढ़। कस्बे सालासर में अतिक्रमण हटवाने एवं रेहड़ी चालकों को जगह उपलब्ध करवाने की मांग को लेकर रेहड़ी चालकों एवं ग्रामीणों ने मंगलवार शाम करीब पांच बजे सांसद राहूल कस्वा से सालासर में मुलाकात की। दीनदयाल गुलेरिया के नेतृत्व में रेहड़ी चालकों ने विगत एक महीने से उप तहसील कार्यालय के बाहर दिये जा रहे धरने सहित अब तक किये गये आन्दोलन के संबंध जानकारी दी।