मंत्री व किसान नेता सांवरलाल जाट की जयंती पर दी श्रद्धांजलि शुक्रवार रात्रि 8:00 बजे मिली जानकारी अरांई क्षेत्र के सैकड़ों ग्रामीणों ने दी पूर्व मंत्री स्वर्गीय सांवरलाल जाट को श्रद्धांजलि इस दौरान प्रधान सीता शैतान पूनिया सिरोंज सरपंच रामलाल मीणा देवपुरी सरपंच हरिराम चौधरी कासीर सरपंच भागचंद चौधरी सहित जनप्रतिनिधियों व सैकड़ों लोगों ने दी श्रद्धांजलि।