आदित्यपुर गम्हरिया: सालडीह में आयोजित फुटबॉल प्रतियोगिता में शामिल हुए पूर्व मुख्यमंत्री सह विधायक चंपाई सोरेन
आदिवासी किसान समिति सालडीह की ओर से चार दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता गुरूवार से शुरू हुआ. पहला दिन 24 टीमों ने भाग लिया, जिसमें एसएस सातबोहनी विजेता व जेसी स्पोर्टिंग उपविजेता बना. वहीं एकेएस सालडीह तृतीय व एकेएसएएम राहड़गोड़ा चतुर्थ स्थान पर रहा. शाम करीब छह बजे पुरस्कार वितरण पूर्व मुख्यमंत्री सह विधायक चंपाई सोरेन, समाजसेवी अविनाश सोरेन, पराणिक बाबा शिकार टु