खींवसर विधायक रेवंतराम डांगा ने जोधपुर के हरढाणी में एक वैवाहिक समारोह के दौरान गैस सिलेंडर ब्लास्ट की घटना पर मंगलवार देर शाम करीब 8:30 बजे सोशल मीडिया के जरिए प्रतिक्रिया दी और लिखा कि कई लोगों के घायल होने का समाचार अत्यंत दुःखद एवं चिंताजनक है। ईश्वर से प्रार्थना है कि सभी घायलों को शीघ्र पूर्ण स्वस्थ होने की शक्ति प्रदान करें तथा सभी सुरक्षित रहें।