सूरतगढ़: कलावती चौधरी राजियासर थानाधिकारी, पहले देवीलाल को लगाया, फिर संशोधित आदेश किए जारी
जिला पुलिस अधीक्षक ने सूरतगढ़ सर्किल के राजियासर थाना में कलावती चौधरी को SHO की कमान सौपी है। दरअसल, SP ने जिले में 16 पुलिस निरीक्षकों के ट्रांसफर किए थे। इनमें पहले राजियासर थाना मे देवीलाल को थानाधिकारी लगाया गया था। मगर कुछ ही घंटे में संशोधित आदेश जारी कर कलावती चौधरी को थाना प्रभारी लगा दिया। पूर्व में पद स्थापित सतीश यादव को अपराध सहायक लगाया गया है।