सिमरी: दीया और अरक गांव के बीच संदिग्ध हालत में मिला शव, परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया
Simri, Buxar | Nov 11, 2025 दीया और अरक गांव के बीच सड़क पर एक व्यक्ति का शव मंगलवार की सुबह 8 बजे संदेहास्पद परिस्थिति में बरामद हुआ। उसकी पहचान दीया गांव के बीरेंद्र बिंद उम्र 39 वर्ष पिता स्व. लालचंद बिंद के रूप में हुई है। वह पेशे से मजदूर था। मृतक के सर और हाथ में जख्म के निशान भी मिले है। आशंका जताई जा रही है कि उसकी हत्या कर दी गई होगी।