संयुक्त हिंदू संगठन ने बरेली के जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर हिंदू रक्षा दल के अध्यक्ष पिंकी चौधरी की गिरफ्तारी का विरोध किया। संगठन ने आरोप लगाया कि बिना अपराध के उन्हें गिरफ्तार किया गया और उनके परिवार से अभद्रता हुई। रिहाई, परिवार की सुरक्षा और दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग की गई। मांगें न माने जाने पर आंदोलन की चेतावनी दी गई।