कर्रा: डहकेला, बमरजा व डुमरगढ़ी पंचायत भवन में 'सरकार आपके द्वार' कार्यक्रम का आयोजन
Karra, Khunti | Nov 27, 2025 प्रखंड के डहकेला,बमरजा व डुमरगढ़ी पंचायत भवन में गुरुवार को सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य रूप से तोरपा विधायक सुदीप गुड़िया, बीडीओ स्मिता नगेशिया सीओ अन्वेषा ओना व झामुमो युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष राहुल केशरी उपस्थित होकर सभी स्टॉल का निरीक्षण कर ग्रामीणों को लाभ दिलवाने में मदद किया. डहकेला पंचायत भवन में सरकार आपके द्वा