किशनगंज: कन्या देह विधायक डॉ. ललित मीणा ने प्राचीन शिव मंदिर कन्या देह का सिंह द्वार किया लोकार्पण
जानकारी शनिवार शाम 6 बजे मिली प्राचीन शिव मंदिर कन्या देह पर बने भव्य सिंह द्वार का लोकार्पण विधायक डॉ. ललित मीणा और सरपंच गुड्डी बाई ने किया। इस अवसर पर विधायक ने 10 लाख रुपये की घोषणा की, जिसमें सामुदायिक भवन, स्नान घाट और कुंड के निर्माण के लिए राशि शामिल है। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्रद्धालु और ग्रामीण मौजूद रहे।