#मेरठ में दोबारा गिरी गाज! सड़क पर युवक से नाक रगड़वाने वाले BJP से निलंबित नेता विकुल चपराना फिर गिरफ्तार #MeerutNews
मेरठ में सड़क पर युवक से नाक रगड़वाने वाले BJP से निलंबित नेता विकुल चपराना को फिर से पुलिस ने गिरफ्तार किया। केस में गंभीर धाराएं बढ़ने के बाद यह दूसरी गिरफ्तारी है। तीन साथी पहले ही जेल में हैं। विकुल सोशल मीडिया पर समाज को भड़काने और खुद को धनसिंह कोतवाल का वंशज बताने का प्रयास कर रहा था। #gbntoday #Meerut #VikulChaparana #UPNews #LawAndOrder #BJP #MeerutPolice #UttarPradesh #BreakingNews