परैया प्रखंड को टिकारी अनुमंडल मुख्यालय से जोड़ने वाली सड़क के निर्माण गुणवत्ता से ग्रामीण आक्रोशित है। गया रफीगंज सड़क से निकले परैया मीरगंज सड़क के निर्माण कार्य संवेदक द्वारा पुरा किया गया है, लेकिन कार्य निम्न स्तर का होने से सड़क में डाली गई बजरी पूरी तरह से उखड़ती जा रही है। जिसपर भाजपा के युवा नेता पुरुषोत्तम चौबे ने चिंता जताई है।