राजापाकड़ हमरा CM कोटा में है इस बात को समझ लीजिए कुछ नहीं सुनेंगे...जल्द से जल्द स्कूल का फिनिशिंग करके दीजिए... यह हैं राजापाकड़ के माननीय विधायक महेंद्र राम जी काम के प्रति कोई लाई लपटाई नहीं करते हैं किसी से भी सीधा और बेबाक बात करते हैं और यही इनकी पहचान प्रदेश अस्तर तक है ,मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के करीबी हैं।