किस्को: लावागाई-जोरी मुख्य सड़क पर ट्रैक्टर की चपेट में आई महिला, पैर टूटा, चालक फरार
किस्को प्रखंड के बगरू थाना क्षेत्र के लावागाई-जोरी मुख्य मार्ग पर सोमवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। भुसार सियारपारा निवासी 45 वर्षीय तुलसी उरांव पति रवि उरांव को ट्रैक्टर ने अपनी चपेट में ले लिया, जिससे उनका पैर पूरी तरह टूट गया। जानकारी के अनुसार, तुलसी उरांव भुसार से जोरी की ओर पैदल जा रही थीं, तभी पतरातू से चिप्स लोडेड एक ट्रैक्टर ने उन्हें जोरदार ट