अमरिया: थाना न्यूरिया क्षेत्र में पत्नी की खोज में पड़ोसी पर किया जानलेवा हमला, गंभीर रूप से घायल
तहसील अमरिया क्षेत्र के गांव जोशी कालोनी निवासी उत्तम मंडल ने थाना न्यूरिया में दी तहरीर में बताया बड़ा भाई गौतम मंडल गांव रानी कालोनी बहरुआ थाना न्यूरिया का रहने वाला 26 अक्टूबर शाम लगभग 7 बजे गौतम मंडल अपने पडोसी कार्तिक सरदार के घर पर बैठ कर कार्तिक सरदार और गुरदासी सरदार और उसकी पत्नी किरन सरदार के साथ मूंगफली खा रहा था