बालाघाट: बालाघाट विधायक ने मुख्यमंत्री को सौंपा मांगपत्र, बेमौसम बारिश से प्रभावित किसानों के लिए सर्वे व मुआवज़े की मांग
बालाघाट विधायक अनुभा मुंजारे ने भोपाल में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से मुलाकात कर बालाघाट जिले में बे-मौसम बारिश, अतिवृष्टि और कीट व्याधि से धान फसल को हुए नुकसान पर चिंता जताई। उन्होंने किसानों के लिए शीघ्र सर्वे कराकर उचित मुआवजा दिलाने की मांग की। विधायक ने कहा कि प्राकृतिक आपदाओं से किसानों की पकी फसल चौपट हो गई है, जिससे वे आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं।