चास: रेलवे साइडिंग में कोयले के ढेर में आग, 80 फीसदी आग पर पाया गया काबू
Chas, Bokaro | Oct 17, 2025 बोकारो जिले के बालीडीह थाना क्षेत्र के रेलवे साइडिंग में स्टॉक कोयले की ढेर में आगलगी मामले में 80 फीसदी आग पर काबू पाने की की बाते सामने आ रही है।शुक्रवार समय लगभग दो बजे बताया गया कि पिछले कई दिनों से कोयले में आग लगी हुई है हुई थी। कोयला जलने के मामले का खुलासा रविवार को हुआ था।