भिवानी: प्रदेश में बुचड़खाने खोलने की अनुमति देकर सरकार गौभक्तों की भावना से खेल रही है: बाबा केदारनाथ
महान गौभक्त वीर हरफूल सिंह जाट जुलाणी वाला के आदर्शों से प्रेरित गौशाला खावा के नेतृत्व में बुचडख़ाना विरोधी आंदोलन ने एक बार फिर ज़ोर पकड़ लिया है। गौशाला महासंघ हरियाणा के बैनर तले योगी बाबा केदार नाथ महाराज के मार्गदर्शन में राज्य और केंद्र सरकारों को ज्ञापन सौंपे गए।