सिल्ली: पुडीटोला निवासी मदन रजवार के पिताजी की श्रद्धांजलि सभा में सिल्ली विधायक हुए शामिल
Silli, Ranchi | Oct 21, 2025 आज मंगलवार को शाम 7 बजे अनगडा प्रखण्ड अंतर्गत ग्राम पुडीटोला निवासी मदन रजवार के पिताजी की श्रद्धांजलि सभा में सिल्ली विधायक अमित महतो शामिल हुए। उन्होंने शोका कुल परिवार को ढाढस बंधाया। और दिवंगत आत्मा की शांति के लिए भगवान से प्रार्थना की।