खुमकाल के तालखमरा मेले में आबकारी विभाग ने छापा मारकर अवैध शराब ज़ब्त की
Junnardeo, Chhindwara | Nov 5, 2025
ग्राम खुमकाल के तालख़मरा मेले के दौरान अवैध शराब की बिक्री होने की सूचना पर आबकारी विभाग द्वारा 5 नवंबर बुधवार 4:00 बजे छापेमार कार्रवाई की गई जहां से विभिन्न प्रकार के अंग्रेजी एवं देसी शराब की जपती की जाकर संबंधित पर आबकारी की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।