करेरा: सब जेल करैरा में भाई-दूज पर बहनों ने जेल में बंद भाइयों को तिलक लगाकर खिलाई मिठाई
करैरा सब जेल में दीपावली पर्व की भाईदूज पर जेल में बंद कैदी भाइयों से जेल प्रशासन के द्वारा खुली मुलाकात कराई गई जिसमें एक कैदी से 6 लोग जा सकते हैं और 250 मिठाई ले जा सकते हैं यह मुलाकात सुबह 09:30 बजे से दोपहर 2 बजे तक चलती रही है जेल प्रशासन ने बताया कि भाई बहन का अटूट प्रेम का रिश्ता होता है भावुक पल होते है सभी बहनों ने प्यार से अपने भाईयों को तिलक किया