सोनीपत: सोनीपत पुलिस ने शहीद पुलिसकर्मियों के परिवारों से मिलकर उनका हालचाल जाना
सोनीपत पुलिस आयुक्त ममता सिंह, IPS (ADGP) के निर्देशानुसार सोनीपत पुलिस ने जिलेभर में शहीद पुलिसकर्मियों के परिजनों से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना। इस दौरान अधिकारियों ने परिवारों से आत्मीय संवाद किया और पुलिस विभाग की ओर से हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया। अधिकारियों ने कहा कि पुलिस विभाग सदैव अपने शहीद साथियों के परिवारों के साथ खड़ा है।