मालपुरा: झाड़ली से उनियारा खुर्द सड़क मार्ग पर लाम्बा पुलिस ने गोवंश से भरे कंटेनर को किया ज़ब्त, दो जनों को किया गिरफ्तार
Malpura, Tonk | Nov 9, 2025 लांबा हरि सिंह थाना पुलिस ने गोरक्षकों की सूचना पर झाड़ली से उनियारा खुर्द मार्ग पर गोवंश से भरे कंटेनर को जप्त कर दो जनों को किया गिरफ्तार, आज रविवार की अल सवेरे की गई पुलिस की यह कार्यवाही, रविवार की शाम 5:00 बजे गोपाल गौशाला मालपुरा में छोडा गया कंटेनर में कैद जीवित 29 गोवंश को, कंटेनर में पांच गोवंश मिले मृत, इस प्रकार कुल 34 गोवंश भरे हुए थे कंटेनर में