कृषि विभाग की टीम ने गुरुवार को पीथास, अमरगढ़, लसाडिया, बागोर, चांदरास, बेमाली,करेड़ा मेवासा, सेण्डूदा इत्यादि गांवो का दौरा कर सरसो में मोयला कीट के नियन्त्रण की जानकारी दी।मोयले का अधिक प्रकोप के कारण पत्तियों का मुड़ना, पीला पड़ना और सूखना जैसे लक्षण दिखाई देते हैं।