चंडी: नरसंडा गांव में सीएसपी संचालक ने महिला खाताधारी से धोखाधड़ी कर ₹37 हजार निकाले
Chandi, Nalanda | Sep 27, 2025 चंडी प्रखंड के नरसंडा गांव के सीएसपी संचालक द्वारा एक महिला खाताधारी के साथ धोखाधड़ी कर 37 हजार रुपया की नकासी कर लिया। इस मामले मे शनिवार की दोपहर साढ़े 11 बजे चंडी थाना मे लिखित शिकायत दर्ज कराई हैंपीड़ित खाताधारी महिला किरण देवी ने बतायी की 12 सितंबर को पीएनबी का सीएसपी संचालक नरसण्डा में अंगुठा लगाकर दो हजार रुपया अपने खाता से निकाला था।