लक्ष्मीपुर: लक्ष्मीपुर के कई महादलित टोलों में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया, सत प्रतिशत मतदान का लिया संकल्प
जिले के सभी प्रखंडों के महादलित टोलों में शनिवार को 10 बजे विकास मित्रों और टोला सेवकों ने मतदाता जागरूकता अभियान चलाया। इस दौरान लक्ष्मीपुर प्रखंड के पिडरोंन, गौरा, ककनचोर, चीनवेरिया, दिग्घी, हरला, मोहनपुर खिलार, नजारी और मटिया सहित कई टोलों में ग्रामीणों को शत-प्रतिशत तथा निर्भीक मतदान के लिए प्रेरित किया गया।