गोलमुरी-सह-जुगसलाई: मानगो में कमरे में लटकता मिला शव, आर्थिक तंगी से परेशान कार चालक ने लगाई फांसी
मानगो थाना क्षेत्र के ओल्ड सुभाष कॉलोनी में रविवार देर रात एक कार चालक ने आर्थिक संकट और मानसिक तनाव से परेशान होकर फांसी लगा ली। सोमवार को 1 बजे पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है। मृतक की पहचान 42 वर्षीय अभिजीत घोष के रूप में हुई है, जो पेशे से कार ड्राइवर था। परिवार के अनुसार, अभिजीत लंबे समय से आर्थिक परेशानी का सामना कर रहा था।