दारू थाना कांड संख्या 92/21, जीआर 1281/22 के तहत धारा 323/504 भादवि के वारंटी सागर राम, पिता संजय राम, निवासी हरली (पेटो), थाना दारू, जिला हजारीबाग को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आवश्यक कानूनी प्रक्रिया के बाद आरोपी को माननीय न्यायालय में उपस्थापन हेतु भेज दिया गया है।