बाराकोट: विकासखंड लड़ीधूरा महोत्सव के तीसरे दिन खटीमा के कलाकारों के साथ फौजी ललित मोहन और बेबी प्रियंका के गीतों पर थिरके लोग
रविवार को दोपहर दो बजे शैक्षिक कार्यक्रमों का शुभारंभ मुख्य अतिथि एसडीएम नीतू डांगर और बीडीओ मोनिका ने किया और सांस्कृतिक कार्यक्रमों में मुख्य अतिथि पूर्व विधायक पूरन सिंह फर्त्याल, ब्लाक प्रमुख बाराकोट सीमा आर्या, दरबान सिंह, अशोक सिंह महरा, डूंगर सिंह प्रथोली, मनीषा कालाकोटी रहे।