बारामुला में मृत मेजर रौनक सिंह के घर पहुंचे सांसद वीरेंद्र सिंह, परिजनों से मिलकर शोक संवेदना प्रकट की
Sadar, Varanasi | Sep 22, 2025 वाराणसी के चांदपुर इंडस्ट्रियल एरिया निवासी मेजर रौनक़ सिंह (34) वर्ष कश्मीर के बारामूला में डियूटी पर तैनाती के दौरान अचानक तबीयत बिगड़ गई. श्रीनगर सेना के अस्पताल में इलाज के लिया आया गया. जहाँ उपचार के दौरान मृत्यु हो गई. मणिकार्णिका घाट पर रविवार को गॉड ऑफ ऑनर देकर श्रद्धांजलि दी गई।