रायसेन: भोपाल में लगातार बारिश से दूसरी बार खुले हलाली डैम के 2 गेट, दोनों गेट आधा-आधा मीटर खोले गए
Raisen, Raisen | Sep 16, 2025 आसपास क्षेत्रों में लगातार बारिश होने से मंगलवार को सुबह साढ़े ग्यारह बजे हलाली के 2 गेट आधा आधा मीटर तक खोले गए हैं। जिससे 76.45 क्यूमेक जल प्रवाहित होगा। रायसेन जिले सहित आसपास क्षेत्र में बारिश से नदी नाले ऊफान पर हैं। वहीं जिले के डैम तालाब भर गए हैं, भोपाल जिले में हो रही लगातार बारिश के कारण हलाली डैम का जल स्तर भी बढ़ गया है।