करायपरसुराय: कमरथू गांव में वर्चस्व को लेकर गोलीबारी, दो लोग जख्मी, महिला के गर्दन पर लगी गोली
चिकसौरा थाना क्षेत्र के कमरथू गांव में वर्चस्व को लेकर गोलीबारी घटना का अंजाम दिया गया है, जिसमें दो लोग जख्मी हो गए हैं, जख्मी में चिकसौरा थाना क्षेत्र के रामजतन प्रसाद भारतीय पुत्र चंद्रिका प्रसाद एवं मुद्रिका प्रसाद के 40 वर्ष से पत्नी सिरदुल देवी है। रविवार की रात्रि करीब 10:00 बजे हिलसा अनुमंडलीय अस्पताल में इलाज के लिए दोनों जख्मी को भर्ती कराया गया।