इटारसी: अवैध गुमटी मालिकों पर कार्रवाई न होने पर इटारसी ब्लॉक कांग्रेस का अग्रवाल भवन के पीछे धरना
इटारसी के जयस्तंभ चौक पर सोमवार शाम करीब 4 बजे ब्लॉक कांग्रेस ने अग्रवाल भवन के पीछे सरकारी नजूल भूमि पर रातों-रात 11 अवैध गुमटियां के खिलाफ प्रशासन के खिलाह किया धरना प्रदर्शन, इन अवैध गुमठियों में लोहे के एंगल, शेड और शटर से तैयार की गई ये दुकानें पिछले डेढ़ महीने से खड़ी हैं। हालांकि, प्रशासन अब तक इन अतिक्रमणकारियों का नाम उजागर नहीं कर पाया है।