इंदौरा: त्योंड़ा-मंड मंजबाह रास्ते को बहाल करने जुटा विभाग, शाम तक रास्ता बहाल करने की विभाग की कोशिश
Indora, Kangra | Sep 23, 2025 पौंग डैम से छोड़े गए पानी कारण ध्वस्त हुए इंदोरा के त्योंड़ा -मंड मंजबाह रास्ते को बहाल करवाने के लिए बिभाग जुट चुका है. इसी बिषय मंगलवार दोपहर बाद करीब एक बजे बिभागीय एक अधिकारी ने बताया शाम तक रास्ते को बहाल करने क़ी पूरी कोशिश रहेंगी. कहा अगर फिर भी रास्ते का थोड़ा हिस्सा छूट गए तो उसे सुबह तक बहाल कर दिया जाएगा.