पकड़ी दयाल: पकड़ीदयाल प्रखंड में दुर्गा पूजा के लिए 32 पूजा समितियों ने सैकड़ों कन्याओं एवं गाजे-बाजे के साथ निकाली कलश शोभायात्रा
पकड़ीदयाल प्रखंड क्षेत्र में नवरात्र दुर्गा पूजा के लिए 32 पूजा समिति द्वारा सैकड़ों कन्याओं एवं गाजे बाजे झांकी के साथ कलश शोभायात्रा निकाली गई। जो गांवों का भ्रमण करते हुए नजदीक के नदी घाटों पर विधिवत पूजा करने के बाद जल बोझी की गई। कलश शोभायात्रा जल बोझी करने के बाद अपने अपने पूजा पंडालों में पहुंची। इसके बाद विधिवत दुर्गा पूजा के लिए कलश स्थापित किया ।