श्रीमाधोपुर: रींगस में ठेकेदार की लापरवाही से आमजन पर भारी, 8 महीने से अधरझूल में पड़ा सड़क निर्माण कार्य
रींगस शहर में मठ मंदिर से पशु चिकित्सालय तक प्रस्तावित सड़क डामरीकरण कार्य ठेकेदार की लापरवाही के चलते पिछले 8 महिनों से अधरझूल में पड़ा है। निविदा प्रक्रिया में दो माह में कार्य पूरा करने की समय-सीमा तय की गई थी, लेकर 8 महीने बाद भी सड़क निर्माण अधूरा है भेरूजी मंदिर आने वाला यह मुख्य मार्ग बदहाली पर आंसू बहा रहा है, अधूरी सड़क के कारण हजारों श्रद्धालुसहित