फतेहाबाद: निबोहरा के ग्राम चरी का पुरा में खेत में भैंस घुस जाने पर दबंगों ने महिलाओं को पीटा, गंभीर घायल
Fatehabad, Agra | Oct 30, 2025 निबोहरा थाना क्षेत्र के ग्राम चरी का पुरा में खेत में भैंस घुस जाने पर दबंगों ने तीन महिलाओं को जमकर पीट दिया। जिससे उनके कानों में गंभीर चोटें आई । घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने तीनों को उपचार के लिए फतेहाबाद के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया है । वही पुलिस मामले की जांच कर रही है।